चालू वित्त वर्ष में एनबीएफसी, एचएफसी का एयूएम 9-11 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में एनबीएफसी, एचएफसी का एयूएम 9-11 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 06:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) चालू वित्त वर्ष 2022-23 में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में नौ से 11 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। इक्रा रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में एनबीएफसी और एचएफसी का एयूएम 9.5 प्रतिशत बढ़ा था।

इक्रा ने बुधवार को जारी एक नोट में कहा कि 2021-22 में एनबीएफसी और एचएफसी कंपनियों का एयूएम अंतिम तिमाही में जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण बढ़ा था।

इक्रा ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में जहां एचएफसी का एयूएम जहां 10 प्रतिशत के करीब बढ़ा, वहीं एनबीएफसी के खुदरा खंड में 8.5 प्रतिशत और थोक खंड में करीब 12 फीसदी की वृद्धि हुई।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘हमें वित्त वर्ष 2022-23 में एनबीएफसी और एचएफसी के एयूएम में नौ से 11 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय