ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति

ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति

ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 1, 2020 11:43 am IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के वाणिज्य मंत्रियों ने मंगलवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने की नई पहल के लिए काम करने की मंशा जताई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, निवेश एवं पर्यटन मंत्री साइमन बर्मिंघम और जापान के आर्थिक, व्यापार एवं उद्योग मंत्री काजियामा हिरोशी ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया।

इन नेताओं ने अपने अधिकारियों को इसके ब्योरे पर जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया ताकि इसे इसी साल बाद में शुरू किया जा सके। कोविड-19 संकट तथा आर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आए वैश्विक स्तर के बदलावों के मद्देनजर वाणिज्य मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला को ठोस या जुझारू बनाने की जरूरत पर बल दिया।

 ⁠

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय सहयोग की जरूरत पर बल देते हुए मंत्रियों की नई पहल के लिए काम करने की सहमति जताई।’’ इन नेताओं ने कहा कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए कंपनियों तथा शैक्षणिक समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन नेताओं ने क्षेत्र के अन्य देशों से इस पहल में शामिल होने का आह्वान किया।

त्रिपक्षीय बैठक को संबोधित करते गोयल ने कहा कि यह पहल कोविड-19 के बाद में ऐसे उचित मौके पर शुरू होने जा रही है जबकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला पर नए सिरे से मंथन की जरूरत होगी।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में