चंडीगढ़-हिसार के बीच विमानन सेवा शुरू

चंडीगढ़-हिसार के बीच विमानन सेवा शुरू

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

चंडीगढ़, 14 जनवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़ और हिसार के बीच विमानन सेवा का बृहस्पतिवार को उद्घटन किया। उन्होंने पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपकर यह शुरुआत की।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस सेवा की शुरुआत एयर टैक्सी एविएशन कंपनी ने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर टैक्सी ने चार सीटों वाले हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया है। पायलट के अलावा, तीन यात्री इन एयर टैक्सियों में यात्रा कर सकेंगे। चंडीगढ़ से हिसार की दूरी इस विमान द्वारा 45 मिनट में तय की जायेगी। इसका किराया 1,755 रुपये होगा।

उन्होंने कहा कि यह सेवा केंद्र की उड़ान योजना के तहत शुरू की गयी है।

कंपनी 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिये भी एयर टैक्सी सेवा शुरू करने वाली है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर