एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 86 प्रतिशत बढ़कर 3,133 करोड़ रुपये |

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 86 प्रतिशत बढ़कर 3,133 करोड़ रुपये

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 86 प्रतिशत बढ़कर 3,133 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 26, 2021/5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ, और इस साल सितंबर के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या खराब ऋण घटकर कुल अग्रिम का 3.53 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 प्रतिशत था।

हालांकि, इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया।

समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)