बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये
Modified Date: November 7, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: November 7, 2025 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,385 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

 ⁠

बजाज ऑटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 15,735 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,247 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री मात्रा बढ़कर 12,94,120 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 12,21,504 इकाई थी।

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में निर्यात मात्रा 24 प्रतिशत बढ़कर 7,40,793 इकाई हो गई।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में