बजाज ऑटो अपने ई-रिक्शा ‘रिकी’ की मौजूदगी 200 शहरों तक बढ़ाएगी
बजाज ऑटो अपने ई-रिक्शा ‘रिकी’ की मौजूदगी 200 शहरों तक बढ़ाएगी
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस साल ‘रिकी’ के साथ ई-रिक्शा खंड में कदम रखा है। कंपनी का इरादा अगले साल जनवरी से मार्च तक ‘रिकी’ की मौजूदगी 200 शहरों तक पहुंचाने का है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कंपनी ने चार शहरों के साथ रिकी का पायलट परीक्षण शुरू किया था। अब चरण एक के तहत कंपनी ने अपनी मौजूदगी आठ शहरों तक कर दी है।’’
रिकी के पूरे भारत में विस्तार की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने इसे चार शहरों में इसे पेश किया है। अब यह पटना, मुरादाबाद, गुवाहाटी और रायपुर समेत आठ शहरों तक पहुंच गया है। हम अभी पहले चरण में हैं, जहां एक या दो महीने तक हम यह देखेंगे कि ग्राहकों से क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी, फरवरी, मार्च के समय में, हम अपनी मौजूदगी आठ से बढ़ाकर 200 शहरों और कस्बों तक कर लेंगे। एक बार जब हम वहां प्रतिक्रिया देखेंगे, उसके बाद मात्रा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’
‘‘अगले तीन से चार महीनों में हम सिर्फ शुरुआत कर रहे हैं। फिर हम इसकी मौजूदगी बढ़ाएंगे, और फिर हम देखेंगे कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिलती है।’’
रिकी के अपने पहले चरण के विस्तार के तहत बजाज ऑटो उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम के कई शहरों और कस्बों को लक्षित कर रही है। शर्मा ने दावा किया कि 1.9 लाख रुपये की कीमत वाला रिकी मौजूदा लेड-एसिड बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है।
कंपनी का दावा है कि रिकी एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक दौड़ सकता है।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



