बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा की पेशकश की, 8.85 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज

बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा की पेशकश की, 8.85 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज

बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा की पेशकश की, 8.85 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज
Modified Date: January 3, 2024 / 08:34 pm IST
Published Date: January 3, 2024 8:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा (एफडी) की व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये एफडी करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये एफडी पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी। यह योजना दो जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है। वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं।

इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए पांच करोड़ रुपये तक की नई जमा और पूर्ण होने वाली जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी।

 ⁠

बजाज फाइनेंस के सावधि जमा एवं निवेश खंड के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “एफडी को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है। इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है…।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में