बजाज फिनसर्व का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये पर
बजाज फिनसर्व का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) बजाज फिनसर्व लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कर-पश्चात लाभ 1,557 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, “बजाज फिनसर्व की एकीकृत कुल आमदनी दूसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 26,063 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 20,803 करोड़ रुपये थी।”
कंपनी ने बताया कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का दूसरी तिमाही में ग्राहक आधार बढ़कर 35.8 लाख हो गया और कंपनी ने इस दौरान 85.3 लाख ऋण वितरित किए।
कंपनी ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “इसका तिमाही एकीकृत कर-पश्चात लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा जबकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बीएचएफएल के कर-पश्चात लाभ में 47 प्रतिशत वृद्धि हुई।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



