बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएनपी परिबा एएमसी ने संयुक्त उद्यम का गठन किया

बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएनपी परिबा एएमसी ने संयुक्त उद्यम का गठन किया

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा और बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट ने रणनीतिक भागीदारी के तहत ‘बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड’ का गठन किया है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को कहा कि उनके संपत्ति प्रबंधन कारोबार की ‘ताकत’ को अब एक साथ लाया गया है।

सुरेश सोनी को विलय के बाद बनी इस कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) में बैंक ऑफ बड़ौदा की 50.1 प्रतिशत जबकि बीएनबी परिबा एसेट मैनेजमेंट के पास शेष 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

एक बयान में कहा गया है कि संयुक्त स्वामित्व वाली इस एएमसी में दोनों भागीदार एक-दूसरे की ‘मजबूती’ का लाभ उठाएंगे और देश में खुदरा और संस्थागत ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए उत्पाद पेश करेंगे।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय