बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत बढ़ाई |

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत बढ़ाई

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत बढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : September 22, 2022/6:04 pm IST

लंदन, 22 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को आधा प्रतिशत बढ़ाया है। हालांकि, उसने महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा उठाए गए अति आक्रामक कदमों से परहेज किया।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रधान ब्याज दर बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत कर दी। बैंक ने पिछले महीने भी इनमें आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो पिछले 27 वर्षों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के चलते बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला एक सप्ताह देरी से किया।

केंद्रीय बैंक ने खाद्य पदार्थों और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखा है।

इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार दरों में 0.75 की बढ़ोतरी की थी।

एपी पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)