बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया

बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) शिक्षा क्षेत्र के स्टार्टअप बायजू ने सोमवार को कहा कि उसने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) का अधिग्रहण किया है, ताकि वह देश में परीक्षा तैयारी खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर सके।

सूत्रों के अनुसार यह सौदा एक अरब अमरीकी डालर (लगभग 7,300 करोड़ रुपये) में हुआ है, जो बायजू द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

हालांकि, कंपनियों ने सौदे के वित्तीय विवरण पर कोई टिप्पणी नहीं की। इस सौदे के तहत आकाश के संस्थापक और ब्लैकस्टोन बायजू में शेयरधारक बन जाएंगे। बायजू देश का सबसे मूल्यवान शिक्षा-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है।

एईएसएल के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह भारत में शिक्षा के क्षेत्र में और विशेष रूप से स्टार्टअप क्षेत्र में सबसे बड़ा एकीकरण है। कोविड-19 ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए रास्ते तैयार कर दिए हैं और हमारा मानना है कि इसमें परीक्षा की तैयारी के साथ ही उच्च शिक्षा भी शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि एकीकरण के बाद आकाश की वृद्धि को तेज करने के लिए बायजू आगे और निवेश करेगा।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर