बंगाल सरकार राजकोषीय नीति एवं सार्वजनिक वित्त केंद्र की स्थापना करेगी |

बंगाल सरकार राजकोषीय नीति एवं सार्वजनिक वित्त केंद्र की स्थापना करेगी

बंगाल सरकार राजकोषीय नीति एवं सार्वजनिक वित्त केंद्र की स्थापना करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 17, 2022/1:29 pm IST

कोलकाता, 17 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) समर्थित ‘सुधार कार्यक्रम’ को लागू करने के लिए वित्त विभाग के तहत राजकोषीय नीति एवं सार्वजनिक वित्त केंद्र की स्थापना करेगी।

राज्य के वित्त विभाग द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बेहतर संसाधन जुटाने, सार्वजनिक व्यय को युक्तिसंगत बनाने और सार्वजनिक व्यय प्रबंधन, ऋण स्थिरता विश्लेषण, ऋण प्रबंधन और संबंधित विषयों में दक्षता बढ़ाने के लिए अनुसंधान और अध्ययन करना होगा।

अधिसूचना में कहा गया कि यह केंद्र सामाजिक क्षेत्र के विकास सहित राष्ट्रीय और राज्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सुशासन से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन भी करेगा।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers