बेनक्यू की घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने की तैयारी

बेनक्यू की घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 11:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्‍ली, 27 सितंबर (भाषा) ऐसे समय जब कोरोना महामारी के दौर में आम आदमी घर में बैठने को मजबूर है, बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है, डिस्प्ले टैक्नालॉजी एवं समाधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बेनक्यू ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले टीवी प्रोजैक्टर पेश किये हैं।

बेनक्‍यू इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक, राजीव सिंह ने कहा, ”मनोरंजन उद्योग एक निरंतर विकसित होने वाला उद्योग है, बेनक्यू इंडिया में हमने भारत में घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए खुद को तैयार किया है। भारत में मनोरंजन व्यवसाय को फलने-फूलने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और सिनेमा के दीवानों को घर पर प्रीमियम सिनेमा अनुभव के एक पूरे पैकेज के साथ सक्षम करने के लिए, हमने ‘वी 7050 आई’ पहला ‘फोर के यूएएसटी’ लेजर टीवी प्रोजेक्टर पेश किया है। यह टीवी शो और फिल्मों के लिए प्रभावशाली चित्र गुणवत्ता का अनुभव कराता है।’’

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी त्यौहारों के मौसम के मद्देनजर बेनक्यू, ने अपने नवीनतम ‘फोर के यूएसटी’ लेजर टीवी प्रोजेक्टर, ‘वी 7050 आई’ को बाजार में उतारने की घोषणा की है। बेनक्‍यू वी 7050 आई ने ‘होम थिएटर डिस्‍प्‍ले’ और वीडियो श्रेणी में ईआईएसए (एक्‍सपर्ट इमेजिंग एंड साउंड एसोसिएशन) द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍पाद 2021 -2022 (लेजर टीवी प्रोजेक्‍शन सिस्‍टम) का पुरस्कार भी जीता है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर