भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया |

भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया

भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 29, 2021/3:52 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सिन का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डर निपटाए हैं।

भारत बायोटेक ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डरों को पूरा किया जा रहा है। आने वाले महीनों में निर्यात को और तेजी से बढ़ाया जाएगा। बड़ी संख्या में देशों में कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में दिसंबर में कुछ अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू किया जाएगा।’’

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह दिसंबर से किन अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू करेगी।

ट्वीट में कंपनी ने निर्यात की अनुमति देने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है। कंपनी ने कहा, ‘‘कोवैक्सिन महामारी के खिलाफ लड़ाई का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है।’’

इससे पहले पिछले सप्ताह सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बताया था कि उसने अपने टीके कोविशील्ड का निर्यात शुरू कर दिया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers