बाइडन ने 280 अरब डॉलर के चिप्स अधिनियम पर हस्ताक्षर किए |

बाइडन ने 280 अरब डॉलर के चिप्स अधिनियम पर हस्ताक्षर किए

बाइडन ने 280 अरब डॉलर के चिप्स अधिनियम पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 9, 2022/10:39 pm IST

वाशिंगटन, नौ अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 280 अरब डॉलर के द्विदलीय विधेयक पर हस्ताक्षर किया है। इस विधेयक का मकसद अमेरिका में उच्च तकनीक वाले विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे देश को चीन पर प्रतिस्पर्धी बढ़त मिलेगी।

द्विदलीय विधेयक का अर्थ है कि इसे दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है। इस विधेयक को चिप्स विधेयक नाम दिया गया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार को रोज गार्डन समारोह में सांसद, संघीय अधिकारी, स्थानीय राजनेता और व्यापारिक नेता शामिल होंगे। इस दौरान बाइडन ने नए कानून को जारी किया।

नया कानून स्थानीय स्तर पर सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश को प्रोत्साहित करेगा। इससे इस महत्वपूर्ण घटक के लिए अमेरिका की आयात पर निर्भरता कम होगी।

बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम इसके लिए अमेरिका में निवेश करने जा रहे हैं… हम इसे अमेरिका में बनाने जा रहे हैं। हम अमेरिका में 21वीं सदी की आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीतने जा रहे हैं।’’

एपी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers