बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की |

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 16, 2021/11:38 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) बायोकॉन की अनुषंगी इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को लगभग 4.9 अरब डॉलर के मुद्रा- बाद मूल्यांकन के तहत करीब 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश करेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस(एसआईएलएस), सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की अनुषंगी है।

बायोकॉन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि. वैश्विक बाजार के लिये एसआईएलएस के कोविड-19 समेत अन्य टीकों के वाणिज्यिक अधिकार के साथ 15 साल के लिये सालाना टीकों की 10 करोड़ खुराक प्राप्त कर सकेगी। कंपनी ये टीके मुख्य रूप से एआईएलएस की पुणे में बन रहे संयंत्र से प्राप्त करेगी।

बयान के अनुसार समझौते के तहत अदार पूनावाला बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि. (बीबीएल) के बोर्ड में शामिल होंगे।

इस रणनीतिक गठबंधन के तहत टीके के अलावा डेंगू और एचआईवी जैसे अन्य संक्रमण वाले रोगों के निदान के लिये भी प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उपाये किये जायेंगे।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)