बीआईएस का पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थाओं से करार

बीआईएस का पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थाओं से करार

बीआईएस का पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थाओं से करार
Modified Date: November 30, 2022 / 04:02 pm IST
Published Date: November 30, 2022 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपने पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को लागू करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ करार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि यह पहल शिक्षाविदों की सक्रिय भागीदारी हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बीआईएस के जुड़ाव को संस्थागत बनाने की दिशा में है।

बीआईएस ने ‘बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर’ की स्थापना के लिये बीएचयू, इंदौर, पटना, मद्रास और त्रिची के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

 ⁠

इससे इन संस्थानों में विज्ञान और विभिन्न विषयों के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में उत्कृष्टता तथा नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने शैक्षणिक संस्थानों में नये मानकों के निर्माण और मौजूदा अनुपालन में स्टार्टअप और ‘इनक्यूबेशन’ केंद्रों के साथ जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया है।

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में