ब्लॉकचेन नीति ने ‘कहीं भी, कभी भी’ सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित किया
ब्लॉकचेन नीति ने ‘कहीं भी, कभी भी’ सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित किया
चेन्नई, 20 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा शुरू की गयी ब्लॉकचेन नीति से सरकारी विभागों की विभिन्न सेवाओं का ‘कभी भी, कहीं भी’ पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने एक नीतिगत नोट में यह टिप्पणी की।
विभाग ने कहा कि ‘नंबिकई इनैयम’ (ब्लॉकचैन बैकबोन) मंच एक एकल विश्वसनीय स्रोत स्थापित करने में मदद करेगा, जिसका इस्तेमाल सरकारी सेवाओं के लिये कुशल और हेरफेर को रोकने योग्य प्रणाली बनाने के लिये किया जायेगा।’
विभाग ने कहा कि इस पहल से तमिलनाडु की जनता को सीधा लाभ होगा। उसने कहा कि यह देश में ब्लॉकचेन की अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक है।
भाषा सुमन रमण
रमण

Facebook



