बीएलएस इंटरनेशनल ने आयुष्मान भारत कार्ड के प्रसंस्करण को लेकर एनएचए के साथ गठजोड़ किया

बीएलएस इंटरनेशनल ने आयुष्मान भारत कार्ड के प्रसंस्करण को लेकर एनएचए के साथ गठजोड़ किया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 07:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं देने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड के प्रसंस्करण को लेकर पैनल में शामिल किया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह इलाज, दवा, जांच और अस्पताल में भर्ती होने से पहले के खर्च के एवज में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

बीएलएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी देश भर में लोगों के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड का प्रसंस्करण जल्द शुरू करेगी… ।’’

बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम आयुष्मान भारत कार्ड के प्रसंस्करण को लेकर पैनल में शामिल होने और इस पहल में अभिन्न भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। हमारी छोटे शहरों (टियर-दो और टियर-तीन) में उपस्थिति से भारत सरकार को गांवों में रहने वाले और वंचित तबकों तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर