बॉश को पहली तिमाही में 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

बॉश को पहली तिमाही में 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बॉश को पहली तिमाही में 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : August 4, 2021/10:55 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) वाहन उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी, बॉश ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसे 260 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ।

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 121 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की परिचालन से होने वाली आय पहली तिमाही में बढ़कर 2,443 करोड़ रुपये हो गयी, जो वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 991 करोड़ रुपये थी।

बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस उद्योग ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के बाद से सुधार के निरंतर संकेत दिये हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र को प्रभावित किया।

कंपनी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में भट्टाचार्य को एक जुलाई, 2022 से 30 जून, 2023 तक की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)