ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की बिक्री बुकिंग नौ प्रतिशत बढ़कर 3,022 करोड़ रुपये पर |

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की बिक्री बुकिंग नौ प्रतिशत बढ़कर 3,022 करोड़ रुपये पर

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की बिक्री बुकिंग नौ प्रतिशत बढ़कर 3,022 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 20, 2022/2:48 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) घरों की बेहतर मांग के बूते रियल्टी फर्म ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष के दौरान नौ प्रतिशत बढ़कर 3,022.7 करोड़ रुपये हो गई।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने निवेशकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 47 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के लिए 3,022.7 करोड़ रुपये के बिक्री मूल्य की अब तक की सर्वाधिक बिक्री बुकिंग प्राप्त की, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है।’’

बीते वित्त वर्ष के दौरान कुल बिक्री बुकिंग में आवास खंड में बिक्री बुकिंग 11 प्रतिशत बढ़कर 2,950.5 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 2,657.9 करोड़ रुपये थी।

2021-22 में वाणिज्यिक खंड में बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत गिरकर 722 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,087 करोड़ रुपये थी।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2021-22 में एकीकृत शुद्ध लाभ 82.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 46.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

भाषा रिया मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers