बीएसई, एनएसई, एमएसई जल्द से जल्द देंगे सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के बाजार आंकड़े |

बीएसई, एनएसई, एमएसई जल्द से जल्द देंगे सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के बाजार आंकड़े

बीएसई, एनएसई, एमएसई जल्द से जल्द देंगे सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के बाजार आंकड़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 23, 2022/4:26 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) देश के प्रमुख बाजारों – बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (एमएसई) ने शुक्रवार को कहा कि वे बाजार बंद होने के बाद सूचीबद्ध प्रतिभूतियों की दैनिक मूल्य संबंधी जानकारी जल्द से जल्द अपनी बेवसाइटों पर उपलब्ध कराएंगे।

इन बाजारों ने कहा कि निवेशकों और विभिन्न बाजार प्रतिभागियों के व्यापक हित को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

बीएसई, एनएसई और एमएसई ने एक साझा बयान में कहा, ”निवेशकों और विभिन्न बाजार प्रतिभागियों के व्यापक हित के मद्देनजर, प्रतिभूतियों की दैनिक मू्ल्य संबंधी जानकारी को जल्द से जल्द वेबसाइटों पर उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। इन जानकारियों में शुरुआती भाव, दिन का उच्च स्तर, दिन का निचला स्तर और बंद भाव शामिल हैं।”

तीनों एक्सचेंज पूंजी बाजार, वायदा और विकल्प (एफएंडओ), ब्याज दर वायदा, मुद्रा वायदा और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में कारोबार के लिए मंच मुहैया कराते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers