कमजोर लिवाली से सोना गिरा, चांदी फिसली, ये है कीमत

कमजोर लिवाली से सोना गिरा, चांदी फिसली, ये है कीमत

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

दिल्ली। हाजिर बाजार में लोकल ज्वेलर्स की मांग कमजोर होने से सोमवार को दिल्ली सराफा मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई। सोना भाव 50 रुपए गिरकर 32,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 50 रुपए फिसलकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सावधानी भरा रुख देखा गया। इसके चलते बहुमूल्य धातुओं के ग्लोबल मार्केट में भी धारणा कमजोर रही।

यह भी पढ़ें : करोलबाग स्थित फैक्ट्री में भीषण आग से चार लोगों की मौत, आग पर पाया गया काबू 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोना 0.11 प्रतिशत कम होकर 1,220.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत फिसलकर 14.46 डॉलर प्रति औंस रही। हाजिर चांदी का भाव भी 50 रुपए घटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव तीन रुपए घटकर 37,020 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का भाव पूर्व स्तर पर ही बना रहा। चांदी सिक्का (लिवाली) 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा और (बिकवाली) 74,000 रुपए के भाव पर था।