बुर्जील होल्डिंग्स की अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में 11 फीसदी हिस्सेदारी सूचीबद्ध करने की योजना

बुर्जील होल्डिंग्स की अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में 11 फीसदी हिस्सेदारी सूचीबद्ध करने की योजना

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

दुबई, 26 सितंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स की योजना अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज (एडीएक्स) में 11 फीसदी हिस्सेदारी को सूचीबद्ध करने की है। इसके लिए कंपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।

प्रवासी भारतीय उद्यमी शमशीर वायलिल की बुर्जील होल्डिंग्स का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा और चार अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर को एडीएक्स में सूचीबद्ध होंगे।

बुर्जील होल्डिंग्स इस साल संयुक्त अरब अमीरात में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने वाली पहली निजी स्वामित्व वाली फर्म बनने के लिए तैयार है।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार कंपनी की योजना लगभग 55.07 करोड़ शेयर पेशकश करने की है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण