अरविंद के चेयरमैन ने कहा, चालू वित्त वर्ष में चुनौतीपूर्ण बना हुआ है कारोबारी माहौल |

अरविंद के चेयरमैन ने कहा, चालू वित्त वर्ष में चुनौतीपूर्ण बना हुआ है कारोबारी माहौल

अरविंद के चेयरमैन ने कहा, चालू वित्त वर्ष में चुनौतीपूर्ण बना हुआ है कारोबारी माहौल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 9, 2022/9:21 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) कपड़ा विनिर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड के चेयरमैन संजय लालभाई का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष में कपास, रंग और रसायन तथा पैकेजिंग सामग्री की ऊंची कीमतों के प्रभाव के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में कारोबारी माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

हालांकि, कंपनी अनिश्चित माहौल का सामना करने के लिए अच्छी स्थिति में है। लालभाई ने अरविंद लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को अपने संबोधन में यह बात कही।

लालभाई ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के आगे बढ़ने के साथ हमारा मानना है कि आपकी कंपनी के सामने कारोबारी माहौल चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित बना रहेगा।’’

कंपनी के अनुसार, कच्चे माल की लागत में वृद्धि, विशेष रूप से कपास के स्टॉक की कम उपलब्धता के कारण इसकी कीमतों में तेजी और मुद्रास्फीति ने कपड़ा उद्योग के मार्जिन पर अत्यधिक दबाव डाला है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers