कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू तीन दिवसीय भारत यात्रा पर
कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू तीन दिवसीय भारत यात्रा पर
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू बुधवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करना है।
कनाडाई उच्चायोग ने बताया कि सिद्धू भारत में कृत्रिम मेधा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और डिजिटल उद्योगों सहित कई क्षेत्रों में कनाडा-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ावा देंगे और दोनों देशों के कामगारों तथा व्यवसायों के लिए नए साझेदारी के अवसर तलाशेंगे।
सिद्धू 14 नवंबर को विशाखापत्तनम जाकर भारतीय उद्योग परिसंघ के साझेदारी शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
सिद्धू ने कहा कि यह यात्रा कनाडा की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। इसका उद्देश्य व्यापार में विविधता लाना और नए निवेश को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था कनाडाई व्यवसायों और कामगारों के लिए बड़े अवसर प्रदान करती है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



