सात कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज, 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा |

सात कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज, 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा

सात कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज, 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:24 pm IST

रायपुर, 22 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में केंद्रीय माल एवं सेवा कर विभाग ने 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा किया है तथा सात फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जीएसटी के तहत नकली आईटीसी बिल जारी करने वाली पार्टियों के खिलाफ जारी एक बड़े अभियान में रायपुर सीजीएसटी आयुक्तालय ने बुधवार को सात कंपनियों बिज़ोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, देवी ट्रेंडिंग कंपनी, बद्री एंटरप्राइजेज, कुमार ट्रेडर्स और सिंह ब्रदर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है।

अधिकारियों ने बताया कि ये फर्जी संस्थाएं किसी भी प्रकार के माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना आईटीसी प्राप्त कर रही थीं और छत्तीसगढ़ तथा दूसरे राज्यों के कई अन्य करदाताओं को आईटीसी पारित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि फर्जी आईटीसी रैकेट को संचालित करने वाले व्यक्तियों की जल्द ही पहचान करके उनके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा संजीव संजीव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)