सीसीआई ने मैनकाइंड फार्मा-भारत सीरम वैक्सीन सौदे को मंजूरी दी |

सीसीआई ने मैनकाइंड फार्मा-भारत सीरम वैक्सीन सौदे को मंजूरी दी

सीसीआई ने मैनकाइंड फार्मा-भारत सीरम वैक्सीन सौदे को मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : October 1, 2024/10:11 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को मैनकाइंड फार्मा द्वारा 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम एंड वैक्सीन के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

सीसीआई ने सोशल मीडिय मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आयोग ने मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी।’’

मैनकाइंड अपनी सहायक कंपनियों के जरिये सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएरीज और फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण और बिक्री में भी शामिल है।

भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड (बीएसवी) फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन/ एफडीएफ, एपीआई, खाद्य और स्वास्थ्य पूरक के शोध, विकास, लाइसेंसिंग, निर्माण, आयात, निर्यात, विपणन और वितरण में लगी हुई है।

मैनकाइंड फार्मा ने 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर बीएसवी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)