डिजिटल वॉलेट ‘गूगल पे’ के खिलाफ जांच के आदेश, सीसीआई ने लगाया गलत व्यापार व्यवहार का आरोप

डिजिटल वॉलेट 'गूगल पे' के खिलाफ जांच के आदेश, सीसीआई ने लगाया गलत व्यापार व्यवहार का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: November 9, 2020 1:47 pm IST
डिजिटल वॉलेट ‘गूगल पे’ के खिलाफ जांच के आदेश, सीसीआई ने लगाया गलत व्यापार व्यवहार का आरोप

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल पे के संदर्भ में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया है। गूगल पे एक लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट मंच है।सीसीआई ने अपने 39 पृष्ठ के आदेश में कहा, ‘‘आयोग का प्रथम दृष्टया विचार है कि कंपनी ने कानून की धारा चार के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है। ’’

read more: पेट्रोनेट एलएनजी के पूर्व सीईओ रिलायंस समूह की कंपनी में नियुक्त

नियामक ने इस मामले में अपने महानिदेशक (डीजी) की जांच का आदेश दिया है। यह सीसीआई की जांच इकाई है। गूगल पे के संदर्भ में कथित प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार के लिए यह जांच की जा रही है। प्रतिस्पर्धा आयोग की धारा 4 बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है।सीसीआई ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये भुगतान को संभव बनाने के लिए ऐप का बाजार मौजूदा मामले में आरोपों की जांच की दृष्टि से संबद्ध बाजार है।’’

read more: वाणिज्यिक कोयला खनन: नीलामी में बिके 19 ब्लॉकों से सालाना 7,000 करो…

नियामक ने कहा कि प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि गूगल का व्यवहार अनुचित है और उसने भेदभाव वाली शर्तें थोपी हैं। इसके तह गूगल पे की प्रतिस्पर्धी ऐप को बाजार पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।सीसीआई ने पांच इकाइयों अल्फाबेट इंक, गूगल एलएलसी, गूगल आयरलैंड लि., गूगल इंडिया प्राइवेट लि. और गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

read more: आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी…