DA and DRA Hike News: रक्षाबंधन से पहले मिल जाएगी महंगाई भत्ते की सौगात!.. इस बार 4 प्रतिशत की दर से होगी DA में बम्पर बढ़ोत्तरी!

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन किया जाता है। AICPI-IW इंडेक्स देश के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाए रिटेल कीमतों के आधार पर जारी किया जाता है।

DA and DRA Hike News: रक्षाबंधन से पहले मिल जाएगी महंगाई भत्ते की सौगात!.. इस बार 4 प्रतिशत की दर से होगी DA में बम्पर बढ़ोत्तरी!

DA and DRA Hike News || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 24, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: July 24, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • जुलाई से DA में 3-4% की संभावित बढ़ोतरी
  • रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को मिल सकता तोहफा
  • AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर होगा DA कैलकुलेशन

DA and DRA Hike News and Updates: नई दिल्ली: भारत में जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मोदी सरकार 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की कवायद में जुट गई है। कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों की लंबी-चौड़ी सूची सरकार को सौंप दी है, जिन्हें ध्यान में रखने की अपील की गई है। इस बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक और दावा किया गया है। कहा गया है कि केंद्र की मोदी सरकार 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। मौजूदा सातवें वेतन आयोग के तहत कम से कम एक और DA (Dearness Allowance) मिल सकती है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को इसका तोहफा दे सकती है।

READ MORE: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 95 और डीजल 89 रुपए लीटर, ईधन के दाम में फिर आई गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

कितना बढ़ेगा DA and DRA?

दरअसल, देश में आमतौर पर महंगाई भत्ते में हुए इजाफे का ऐलान साल में दो बार फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है, जिसे क्रमश: जनवरी और जुलाई से लागू कर दिया जाता है। इस साल मार्च में 2 परसेंट की हाइक के साथ मौजूदा DA रेट 55 परसेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए वेतन आयोग को लागू होने में अभी 5 महीने से अधिक का वक्त है। ऐसे में मोदी सरकार एक बार फिर मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। यदि आने वाले महीनों में CPI-IW स्थिर रहता है या मामूली रूप से बढ़ता है, तो सरकार महंगाई भत्ते में 3-4 परसेंट की वृद्धि को मंजूरी दे सकती है, जिससे महंगाई भत्ता 58 परसेंट या 59 परसेंट हो जाएगा। फाइनल हाइक का पता जून 2025 के CPI-IW डेटा के जारी होने के बाद ही चलेगा।

 ⁠

कैसे किया जाता है DA and DRA का कैलकुलेशन?

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन किया जाता है। AICPI-IW इंडेक्स देश के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाए रिटेल कीमतों के आधार पर जारी किया जाता है। इसकी जानकारी हर महीने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़े श्रम ब्यूरो की तरफ से दी जाती है कि मजदूरों के लिए महंगाई कितनी बढ़ी या कम हुई है और फिर इसी के आधार पर तय किया जाता है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की जानी है। मार्च 2025 में महंगाई का मीटर AICPI-IW 143 पर था, जो मई तक बढ़कर 144 पर पहुंच गया। इस हिसाब से महंगाई भत्ते में तीन से चार परसेंट का इजाफा हो सकता है। सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW डेटा के औसत और 7वें वेतन आयोग के तहत बताए गए फॉर्मूले के आधार पर DA का कैलकुलेशन करती है।.

READ ALSO: CG Teacher Promotion List: रक्षाबंधन से पहले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिली प्रमोशन की सौगात, 7000 शिक्षकों की हुई पदोन्नति

महंगाई भत्ता (%) = [(12-महीने का औसत CPI-IW – 261।42) ÷ 261.42] × 100। यहां 261.42 सातवें वेतन आयोग के तहत माना गया टाइम बेस है।

✅ DA में 3-4% की संभावित वृद्धि – जुलाई 2025 से लागू हो सकती है नई दर।

✅ फिलहाल DA 55% है – मार्च 2025 में 2% की बढ़ोतरी हुई थी।

✅ – उससे पहले यह आखिरी संभावित DA हाइक हो सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown