केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा |

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 20, 2021/10:46 pm IST

जम्मू, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र सहकारिता एवं विकास राज्यमंत्री वर्मा केंद्र सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचे है।

वर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू-कश्मीर में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सहकारिता विभाग को मजबूत और पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही कई पहल की जा चुकी हैं।’’

सहकारिता विभाग क्षेत्र के उत्थान के लिए कई साहसिक निर्णय लेने को लेकर प्रशासन की सराहना करते हुए वर्मा ने क्षेत्र से जुड़े लोगों से निष्क्रिय सहकारी समितियों के पुनरुद्धार और व्यावसायिक गतिविधियों के विविधीकरण के लिए सुझाव भी मांगे।

इस दौरान सहकारिता विभाग की सचिव यशा मुद्गल ने केंद्रीय मंत्री को विभाग की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)