खाद्य तेल: भंडार की सीमा संबंधी आदेश पर कार्रवाई की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक करेगा केंद्र |

खाद्य तेल: भंडार की सीमा संबंधी आदेश पर कार्रवाई की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक करेगा केंद्र

खाद्य तेल: भंडार की सीमा संबंधी आदेश पर कार्रवाई की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक करेगा केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 24, 2021/7:28 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) केंद्र ने रविवार को कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग में होने वाली वृद्धि को ध्यान में रखते हुए वह खाद्य तेलों की कीमतों पर नजर रखे हुए है और 25 अक्टूबर को एक बैठक कर भंडार रखने की सीमा के अपने आदेश पर राज्यों द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेगा।

गौरतलब है कि केंद्र ने गत 10 अक्टूबर को घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए, कुछ आयातकों और निर्यातकों को छोड़कर, खाद्य तेलों और तिलहनों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक के लिए भंडारण सीमा तय कर दी थी।

राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को अपने यहां उपलब्ध भंडार और खपत के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों और तिलहन पर लगाए जाने वाले भंडार की सीमा तय करने के लिए कहा गया था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार, 25 अक्टूबर, 2021 को सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के साथ बैठक करेगा।

भाषा प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)