सीईएससी लि. से 156 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी टोरेन्ट पावर |

सीईएससी लि. से 156 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी टोरेन्ट पावर

सीईएससी लि. से 156 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी टोरेन्ट पावर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:47 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) टोरेन्ट पावर ने मंगलवार को सीईएससी लि. की इकाई सूर्या विद्युत से करीब 790 करोड़ रुपये में 156 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना के अधिग्रहण को लेकर शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये।

सूर्या विद्युत गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 156 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाओं का परिचालन कर रही है।

इन परियोजनाओं के लिये संबंधित राज्यों की वितरण कंपनियों के साथ दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता (पीपीए) 25 साल के लिये है। इसके लिये भारित औसत शुल्क 4.68 रुपये प्रति यूनिट है।

बयान में कहा गया है कि टोरेंट पावर ने सीईएससी लिमिटेड, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड और अन्य शेयरधारकों के साथ सौर्य विद्युत लिमिटेड की शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।

सौदे के तहत उपक्रम मूल्य करीब 790 करोड़ रुपये आंका गया है। अधिग्रहण जरूरी मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)