चायोस ने कारोबार विस्तार के लिए 53 करोड़ डॉलर जुटाए |

चायोस ने कारोबार विस्तार के लिए 53 करोड़ डॉलर जुटाए

चायोस ने कारोबार विस्तार के लिए 53 करोड़ डॉलर जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 23, 2022/1:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) चाय रेस्तरां चलाने वाली चायोस ने कारोबार विस्तार समेत अन्य कार्यों के लिए 53 करोड़ डॉलर (लगभग 414 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी की इस साल के अंत तक 100 रेस्तरां जोड़ने की योजना है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने यह पूंजी अल्फा वेब वेंचर्स की अगुवाई में जुटायी है। वित्त पोषण के इस दौर में इसके सभी मौजूदा निवेशक…एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और थिंक इन्वेस्टमेंट्स ने भाग लिया।

चायोस ने बयान में कहा, ‘कंपनी जुटायी गयी पूंजी का इस्तेमाल तकनीक बढ़ाने, और लोगों को काम पर रखने तथा स्टोर के विस्तार में करेगी।’

चायोस की स्थापना 2012 में नितिन सलूजा और राघव शर्मा ने की थी। इसकी छह शहरों में लगभग 190 स्टोर हैं। कंपनी की इस साल के अंत तक 100 और रेस्तरां खोलने की योजना है।

भाषा

रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)