(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘दिल्ली पैवेलियन’ का उद्घाटन किया।
व्यापार मेले में ‘दिल्ली पैवेलियन’ के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार स्थानीय उद्यमियों के विकास और विस्तार के लिए पूरी तरह से सहायक है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न स्टालों का दौरा किया और दिल्ली की महिला उद्यमियों, एमएसएमई, स्टार्टअप और अन्य व्यापारियों के साथ बातचीत की।
इस पैविलियन में लाल किले की थीम पर आधारित डिजाइन है, जो स्थानीय कला, संस्कृति और आधुनिक उद्यमशीलता और सेल्फी प्वाइंट के साथ दिल्ली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय