धारावी के एक लाख निवासियों को टीका लगाएंगे सिटी, जसलोक हॉस्पिटल

धारावी के एक लाख निवासियों को टीका लगाएंगे सिटी, जसलोक हॉस्पिटल

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 11:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) विदेशी बैंक सिटी और निजी अस्पताल जसलोक हॉस्पिटल ने बृहस्पतिवार को एक अभियान की घोषणा की जिसके तहत अगले दो महीने में शहर के धारावी स्लम क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा निवासियों को कोविड-19 का टीके लगाया जाएगा।

धारावी कोविड-19 की पहली लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में से एक था।

‘उम्मीद धारावी के लिए’ पहल मंगलवार को शुरू हो गयी और इसके तहत जसलोक हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी धारावी के निम्न आय वर्ग के लोगों को हफ्ते में छह दिन टीके लगाएंगे। सिटी बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए वैश्विक जन-सम्पर्क मामलों के प्रमुख देवाशीष घोष ने कहा कि यह पहल हमारे इस विश्वास से निकली है कि ‘ हम तभी सुरक्षित हैं, जब हम सभी सुरक्षित हैं।’ उन्होंने इससे जुड़ने के लिए जसलोक अस्पताल और स्थानीय निकाय के अधिकारियों का आभार जताया।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर