नागर विमानन मंत्रालय को बजट में आवंटन आधे से ज्यादा घटाया, मिले 3113.36 करोड़ रुपये

नागर विमानन मंत्रालय को बजट में आवंटन आधे से ज्यादा घटाया, मिले 3113.36 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 08:43 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) लोकसभा में बुधवार को पेश आम बजट 2023-24 में नागर विमानन मंत्रालय के लिए 3,113.36 करोड़ रुपये आ‍वंटित किए गए हैं। यह राशि चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित राशि की आधी से कम है। यह कमी विशेष रूप से एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड के लिए निर्धारित राशि में भारी कमी के कारण हुई है।

चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित आवंटन 9,363.7 करोड़ रुपये था, जो पूर्व में अनुमानित 10,667 करोड़ से कम था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को लोकसभा में पेश बजट 2023-24 में मंत्रालय के लिए 3,113.36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

आवंटित राशि में यह भारी गिरावट एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) के लिए निर्धारित कम पैसे के कारण है।

सरकार की विनिवेश प्रक्रिया के बीच पिछले साल जनवरी में टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय