नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने झारखंड में 21,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताप विद्युत परियोजना के विस्तार के लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ साझेदारी की है।
संयुक्त उद्यम समझौते के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से अन्य ताप विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने की संभावनाएं भी तलाशेंगी।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि झारखंड में स्थित डीवीसी के चंद्रपुरा ताप विद्युत स्टेशन (टीपीएस) परिसर में प्रस्तावित इस कोयला आधारित परियोजना में 800-800 मेगावाट क्षमता की दो अत्याधुनिक बिजली इकाइयां लगाई जाएंगी। इन इकाइयों की कुल स्थापित क्षमता 1,600 मेगावाट होगी।
इन संयंत्रों के लिए आवश्यक कोयला कोल इंडिया की झारखंड स्थित अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से प्राप्त किया जाएगा।
इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 21,000 करोड़ रुपये है और इसे 50:50 इक्विटी साझेदारी के आधार पर विकसित किया जाएगा।
भाषा योगेश रमण
रमण