वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आने वाली दवा पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा की |

वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आने वाली दवा पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा की

वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आने वाली दवा पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : August 19, 2022/11:35 am IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न संक्रमणों के उपचार में उपयोग की जाने वाली चीन निर्मित दवा ऑफ्लॉक्सासिन पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने अपनी जांच में पाया कि चीन से इस दवा को भारत में डंपिंग मूल्य पर भेजा जाता है जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित होता है। निदेशालय ने अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राधिकार पांच वर्ष की अवधि के लिए इस उत्पाद पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा करता है।’’

आरती ड्रग्स लिमिटेड ने चीन द्वारा दवा को डंपिंग मूल्य पर भेजने की शिकायत की थी और जांच की मांग की थी जिसके बाद डीजीटीआर ने इस विषय में जांच की थी।

भाषा

मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers