नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) तथा पेट्रोलियम मंत्रालय उन सभी चार लोगों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये की कुल मुआवजा देंगे जिनकी इस सप्ताह की शुरुआत में अरब सागर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ट्वीट किया, ‘‘अरब सागर में 28 जून, 2022 को हुए दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए अधिकारियों के परिवारों को ओएनजीसी और पेट्रोलियम मंत्रालय ने 15-15 लाख रुपये (कुल 30 लाख रुपये) का मुआवजा देने की घोषणा की है।’’
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल लोगों से मिलने के बाद तेली ने कहा कि ओएनजीसी हादसे में घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, ओएनजीसी के कर्मचारियों को विभिन्न मदों में उनके पूरे बकाया और मुआवजे को एक हफ्ते के भीतर मंजूरी दी जाएगी।’’
पवन हंस का नया हेलिकॉप्टर मंगलवार को अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसमें नौ लोग सवार थे।
भाषा मानसी अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
9 रुपए लगाकर कमाए लाखों, फायदा देख अब शेयर खरीदने…
12 hours ago1 kg CNG में 31 किलोमीटर चलेगी ये कार, कीमत…
12 hours agoआजादी के जश्न के बीच SBI ने दिया जोर का…
13 hours ago