प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा कॉम में पैनाटोन फिनवेस्ट के हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा कॉम में पैनाटोन फिनवेस्ट के हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने पैनाटोन फिनवेस्ट लि. द्वारा टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) के शेयर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित सौदे के तहत टाटा कम्युनिकेशंस लि. (पूर्ववर्ती वीएसएनएल) में पैनाटोन फिनवेस्ट लि. अधिकतम 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

पैनोटोन फिनवेस्ट लि. टाटा संस की निवेश इकाई है।

भारत सरकार टीसीएल में 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 30 दिसंबर, 2020 को टीसीएल में हिस्सेदरी बिक्री को मंजूरी दे दी थी।

शेयरों के अधिग्रहण के बाद पैनाटोन फिनवेस्ट अपनी हिस्सेदारी 48.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 74.99 प्रतिशत करेगी।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आयोग पैनाटोन फिनवेस्ट लि. द्वारा टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) के शेयर अधिग्रहण को मंजूरी देता है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय