प्रतिस्पर्धा आयोग ने अधिवक्ताओं, विधि कंपनियों से आवेदन मांगे

प्रतिस्पर्धा आयोग ने अधिवक्ताओं, विधि कंपनियों से आवेदन मांगे

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 10:11 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने विभिन्न अदालतों और न्यायाधिकरणों के समक्ष निष्पक्ष व्यापार नियामक का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिवक्ताओं और विधि कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

कानून फर्मों से जुड़े और अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दोनों ही आयोग के विधिक पैनल में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन एक मई से 31 मई तक किए जा सकते हैं।

नियामक ने एक नोटिस में कहा, ‘‘विभिन्न न्यायालयों और न्यायाधिकरणों के समक्ष आयोग और महानिदेशक का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिवक्ताओं/कानून फर्मों का एक पैनल गठित किया जा रहा है। विधि फर्म और प्रैक्टिस करने वाले वकील इस पैनल में शामिल होने के लिए पात्र हैं।’’

पैनल में शामिल होने के इच्छुक अधिवक्ताओं और विधि फर्मों के लिए योग्यता, अनुभव, शुल्क, नियम, शर्तें और आवेदन प्रारूप से संबंधित दिशानिर्देश प्रतिस्पर्धा आयोग की वेबसाइट से हासिल किए जा सकते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय