पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण से छोटे किसानों को फायदाः मोदी |

पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण से छोटे किसानों को फायदाः मोदी

पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण से छोटे किसानों को फायदाः मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 29, 2022/9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कंप्यूटरीकरण के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला खासकर छोटे और सीमान्त किसानों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और सेवाओं की आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 63,000 पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए 2,516 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।

इस समय ज्यादातर पैक्स कंप्यूटरीकृत नहीं हैं। इससे इन समितियों की दक्षता प्रभावित होती है और इनको लेकर भरोसा कम होता है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers