विश्वास है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा: एबट |

विश्वास है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा: एबट

विश्वास है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा: एबट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : December 3, 2021/12:23 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत टोनी एबट ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रस्तावित व्यापार समझौते को समय सीमा के भीतर अंतिम रूप देने में सफल होंगे। समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाना है।

उन्होंने यह टिप्पणी अपनी भारत यात्रा के दौरान की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते को 2022 के अंत तक अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) करार दिया गया है। दोनों देश इस साल के अंत तक अंतरिम व्यापार समझौता करने पर भी सहमत हुए हैं।

एबट ने संवाददाताओं से कहा, ‘(वाणिज्य और उद्योग) मंत्री पीयूष गोयल और उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कल रात की चर्चा के आधार पर, मुझे विश्वास है कि हम साल के अंत तक या नये साल की शुरुआत तक एक बहुत अच्छा अंतरिम समझौता कर सकते हैं, जो कि छोटा नहीं बल्कि व्यापक है।’

उन्होंने कहा, ‘कल रात हुई चर्चा के आधार पर मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम समय सीमा से पहले समझौता कर लेंगे।’

भाषा प्रणव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)