विश्वास है भारत जल्दी ही यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौता करेगा: जितिन प्रसाद

विश्वास है भारत जल्दी ही यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौता करेगा: जितिन प्रसाद

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 09:48 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि भारत जल्द ही 27 देशों के यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

उन्होंने यहां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि वाणिज्य मंत्रालय दुनिया भर के विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत आज बड़े विकसित देशों के साथ समान स्तर पर बातचीत कर रहा है। वो जमाना लद गया जब हम दब के बात करते थे।’’

विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ विस्तृत बातचीत चल रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द हम उनके साथ भी व्यापार समझौता कर लेंगे।’’

सरकार ने अगस्त में कहा था कि भारत-ओमान व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत पूरी हो गई है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

प्रस्तावित एफटीए के लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता तथा भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय