बीते वित्त वर्ष में राजमार्गों का निर्माण घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन पर : सचिव
बीते वित्त वर्ष में राजमार्गों का निर्माण घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन पर : सचिव
Construction of highways reduced : नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के चलते बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन रह गया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में मानसून सामान्य से अधिक समय तक रहा। इसकी वजह से भी राजमार्गों का निर्माण प्रभावित हुआ।
वित्त वर्ष 2020-21 में देश में प्रतिदिन रिकॉर्ड 37 किलोमीटर राजमार्ग बनाए गए थे।
अरमाने ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों के जरिये 2021-22 में 10,457 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया। वित्त वर्ष के दौरान 12,731 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित की गईं।’’
देश में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे के निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा अवसंरचना विकास निगम लि.(एनएचआईडीसीएल) की है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि मंत्रालय ने 2019-20 में 10,237 किलोमीटर और 2020-21 में 13,327 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



