पूरे सप्ताह बढ़ते-घटते रहे कपास के भाव |

पूरे सप्ताह बढ़ते-घटते रहे कपास के भाव

पूरे सप्ताह बढ़ते-घटते रहे कपास के भाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 15, 2022/6:18 pm IST

जींद, 15 जनवरी (भाषा) हरियाणा के प्रमुख कृषि बाजार जींद में बीते सप्ताह कपास के भाव घटते-बढ़ते रहे और शुरुआत में 9600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने के बाद भाव टूटकर 8700 रुपये तक पहुंचा और सप्ताह के अंत में भाव फिर से 9400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।

कपास के भाव तीन दिन कम रहने के बाद फिर बढ़ने से किसानों के चेहरे खिलने लगे है। किसानों का कहना है कि भाव बढऩे लगे है, और उन्हें अगले सप्ताह 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक भाव पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस बार कपास में गुलाबी सुंडी के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ है और ऐसे में भाव से ही किसानों को उम्मीद है।

किसान चंद्र, सतबीर, प्रकाश, राजा ने कहा कि इस बार कपास का उत्पादन गुलाबी सुंडी के चलते प्रभावित हुआ है। कई किसानों को तो गुलाबी सुंडी से फसल खराब होने पर खड़ी फसल की जुताई तक करनी पड़ी। इस बार सिर्फ भाव से ही किसानों को उम्मीद है, ताकि जो आर्थिक नुकसान हुआ है, कुछ हद तक वो कम हो सकें।

आढ़ती भूप खटकड़, वेदप्रकाश गर्ग, रामदत्त शर्मा ने बताया कि कपास के भाव इस सप्ताह 8700 रुपये प्रति क्विंटर से अधिक रहे है। भाव में उतार-चढ़ाव होता रहा और सप्ताह के अंत में फिर से भाव बढ़े। इस बार कपास का उत्पादन कम है और गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है।

बाजार समिति के सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि शनिवार को 9400 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव रहे।

भाषा सं पवनेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)