कमजोर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 0.43 प्रतिशत की हानि के साथ 3,462 प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 15 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,462 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 2,076 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 45.74 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 50.48 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

भाषा राजेश राजेश

राजेश