सीएसबी बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर

सीएसबी बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) सीएसबी बैंक ने सोमवार को कहा कि सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 118.57 करोड़ रुपये हो गया।

केरल के इस निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 68.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को दी नियामकीय सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 555.64 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 513.77 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर, 2021 तक कुल ऋण पर 4.11 प्रतिशत हो गयीं, जबकि एक साल पहले यह 3.04 प्रतिशत थीं।

कुल मिलाकर सकल एनपीए 586.83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 387.42 करोड़ रुपये था।

शुद्ध एनपीए भी पिछले साल की समान तिमाही के 1.30 प्रतिशत (163.52 करोड़ रुपये) की तुलना में बढ़कर 2.63 प्रतिशत (370 करोड़ रुपये) हो गया।

भाषा प्रणव अजय

अजय