डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन पद से हटे, मोहित बर्मन नए मुखिया |

डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन पद से हटे, मोहित बर्मन नए मुखिया

डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन पद से हटे, मोहित बर्मन नए मुखिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 12, 2022/8:16 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) डाबर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि अमित बर्मन ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है और मोहित बर्मन ने गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी सूचना देते हुए कहा कि अमित बर्मन कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।

मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अभी तक कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे।

उनकी जगह पर साकेत बर्मन को पांच साल के लिए गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अमित बर्मन ने वर्ष 2019 में डाबर इंडिया के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने 1999 में डाबर फूड्स के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला और जुलाई 2007 में डाबर इंडिया लिमिटेड में विलय के बाद पद से हट गए थे।

वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में डाबर इंडिया का राजस्व 8,179.50 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers